तेरे इश्क मे….
तेरे इश्क मे…….तेरे इश्क मे ,
तेरे इश्क मे बेबस हुए
तेरे इश्क मे बेखुद हुए
तेरे इश्क मे बेहद हुए दीवाने हम !
तेरे इश्क मे…….तेरे इश्क मे ,
तेरे इश्क के दरिया मे हम
तेरे इश्क के सहरा मे हम
तेरे इश्क के सावन मे हम देखो डूब गए !
तेरे इश्क मे…….तेरे इश्क मे ,
तेरे इश्क के कुंचो मे अब
तेरे इश्क की गलियो मे अब
तेरे इश्क के सायो मे अब मेरा बसेरा है !
तेरे इश्क मे…….तेरे इश्क मे !
nice
Good
Wow