प्यार एक तरफ़ा
खुदा ने सुनी मेरी
जो आपको यहाँ पंहुचा गए
हमे तो खबर ना हुई
आप कब हमारे दिल में आ गए
गहरे समुन्दर में
प्यार की नईया पार हो जाये
हमारी तो हां है
बस उनकी भी हां हो जाये
ज़िन्दगी में एक पल सुनहेरा आता है
प्यार की घडी में
इंतज़ार कहलाता है
तुम्हारे बोल में भी एक नगमा हो गया
तुम्हे हो ना हो
हमे प्यार एक तरफ़ा हो गया
ये दिल सनम तेरा हो गया
तेरे लिए मेरा प्यार ग़हरा हो गया
हमने अपने दिल को तेरी और कर लिया
भले ही ना जाने तू हमे
तेरी पसंद ना पसंद पे हमने गौर कर लिया
तुझसे इज़हार करने से शर्माता हूँ
तुझको खो ना दू
ये सोचके घबराता हूँ
हमारा मिलना जरुरी नहीं
पर ज़िद है मेरी
ज़िद भी ख़तम कर दू
अगर इसमें ख़ुशी है तेरी
तुझको देख प्यार पहली दफा हो गया
तुम्हे हो ना हो
हमे प्यार एक तरफ़ा हो गया
हिमांशु के कलम की जुबानी
लगातार अपडेट रहने के लिए सावन से फ़ेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट पर जुड़े|
यदि आपको सावन पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें हमारे फ़ेसबुक पेज पर सूचित करें|
Pt, vinay shastri 'vinaychand' - June 1, 2020, 7:30 am
Nice
Pragya Shukla - June 1, 2020, 10:00 am
Good
महेश गुप्ता जौनपुरी - June 1, 2020, 10:42 am
वाह
Panna - June 1, 2020, 2:05 pm
nice
Rajiv Mahali - June 2, 2020, 5:13 pm
👌👌
Abhishek kumar - July 13, 2020, 12:06 am
👏👏
Kumar Piyush - July 21, 2020, 10:14 pm
nice