याद
गहरा है ये मेरा प्यार,
बहना करती है इंतज़ार
जा बसे तुम विदेश भैया
कैसे बांधूंगी अब राखी
राखी के धागों में
पिरोये प्यार के मोती
तेरा सुखी रहे संसार
मत भूलना मेरा प्यार
आया राखी का त्यौहार
बहना करती है इंतज़ार
-विनीता श्रीवास्तव(नीरजा नीर)-
Waah
Dhanyawad
Kya baat h
Aabhar