ये गीत मेरे
नैनो के सूखे मेघो से मैं आज अगर बरसात करूँ ,
हल करुँ ज़मीन ए दिल में मैं नीर कहाँ से मगर भरूँ?
है सूख चुका अब नेत्र कूप न मन का उहापोह बचा ,
न मेघ रहा न सावन है ,मिट गया जो कुछ था पास बचा .
एक बार हौसला करके मैंने बीज प्रेम के बोये थे ,
न मौसम ने रखवाली की ,सावन ने पात न धोये थे .
अब न मन है , न मौसम है ,न उर्वर क्षमता धरती की ,
न नैनो में अब पानी है ,न दिल में इच्छा खेती की .
रोते है मेघ और कूप सभी ,करता विलाप अब ये मन है ,
फिर भी न आंसू गिरते है ,न नैनो में इतना दम है .
अब बस अंधियारी रातो का यह निपट घना सन्नाटा है ,
दिल रोता है , मैं लिखता हूँ ,जीवन से पल का नाता है .
मैं जाऊँ पर ये गीत मेरे ,फिर किसी जमीन ए बंज़र में ,
मेघ बने ,बरसात करे ,फिर किसी अकालिक मंज़र में …
…atr
just awesome
thanks mitra 🙂
after long tym…good poem
dhanyavad dost .. i really wait fr ur cmnts ..
gud one!
thanks a lot …. 🙂
thanks hrishabh bro..
The two commenters said that the board members weren’t even paying attention to them. My response to them: Simple solution from elementary school. “All eyes on me.” Do not allow them to not listen. Confront them. “Hey, you’re on the phone when you should be listening to me. It’s common courtesy to listen to the chosen speaker. Give that courtesy to me.” Demand they do it.Confront the bastards!!!
Good
Very nice, bahut khoob