
वक़्त की हवा
काश दुनियाँ में ऐसी भी कोई गलती हो
जिसे करने पर भी जिंदगी बेफिक्र चलती हो।
ऐसा जहां बनाने की कोशिश में हूँ
जहाँ इंसानियत सिर्फ रब से डरती हो।
अरे वक़्त की उस मार से क्या डरना
जो गलतफहमी को दूर करती हो।
ऐसी दौलत का मुझे क्या करना
जो मुझे खुद से ही दूर करती हो।
प्रेम की परिभाषा किसी घड़े का पानी नहीं
दुनियाँ भले ही ऐसा समझती हो।
वें स्कूल कैसे जाएंगे जिन्हें
पेटभर रोटी भी कभी–कभार मिलती हो।
और उन्हें पढ़ने–लिखने की क्या जरूरत
जिनकी हर बार सिफारिश से सरती हो।
वो पाश्ताप से भी कैसे सुधरेगी
जो जानबूझकर की गई गलती हो।
वक़्त की हवा बदलती जरूर है
चाहे कितनी भी मज़बूति से चलती हो।
– कुमार बन्टी
लगातार अपडेट रहने के लिए सावन से फ़ेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट पर जुड़े|
यदि आपको सावन पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें हमारे फ़ेसबुक पेज पर सूचित करें|
सीमा राठी - February 24, 2017, 10:51 pm
nice
मासूम खिज़राबादी - February 27, 2017, 9:32 pm
THNXX
महेश गुप्ता जौनपुरी - September 12, 2019, 11:19 am
वाह
Abhishek kumar - November 25, 2019, 9:34 pm
Jai ho