ख़ामोशी
चुप रहता हूँ आजकल ,
कम बोलने लगा .
देख लिया दुनिया को मैंने ,
जान लिया सच्चाई को .
अब दिल बरबस रो पड़ता है,
इस झूठी तन्हाई पर .
इस ख़ामोशी को तुम क्या जानो ,
पाया कितनी मुद्दत बाद .
अब तो सन्नाटे की भी आवाज़ सुनाई देती है ,
कितना सुन्दर आँखों को दुनिया दिखलाई देती है .
चुप हो जाओ , चुप रहने दो ,
कुछ न कहूँगा आज के बाद .
ख़ामोशी कितनी प्यारी है , चादर लेके चुपके चुपके
मीठी सी गहराई में , सोने की इच्छा है बस
जी भर के मुझको सो लेने दो , जाने दो ख़ामोशी से
…atr
khamoshi esi bhi ho sakti he…aaj jaana hamne…nice poem on silence 🙂
haha .. thanks bhai…
nice and beautiful 🙂
dhanyavad..
बेहतरीन मार्मिक रचना!!
dhanyavad dost…
Waaah…. Lga meri jeevani h
haha .. bhai ..thank u .. agar mai aapke jivan ke karib pahuchh ska ..
Superbb one
Good
बहुत खूब