भुलाके सादगी हमने

भूलाके सादगी हमने अपनी अस्तित्व ही मिटायी है ।
ब्रह्मचर्य को जिन्दगी का हिस्सा न बनाके अपनी सारी शक्तियाँ यूँही गँवाई है ।
किया है दुरूपयोग नरतन का हमने ऐसे ही व्यर्थ में जिन्दगी जी है हमने ।
भूलाके सादगी हमने अपनी अस्तित्व ही मिटायी है ।।

अनमोल-सी रत्न को हमने चंचल मन पे नचाया है ।
रत्न को रत्न नहीं हमने मिट्टी समझे गँवाया है उसे ।
सारी-की-सारी सादगी भूलाके हमने ।
बेकार-सी सादगी अपनाई है ।।

ब्रह्मचर्च को समझ लेते जरा हम ।
जिन्दगी खुशनुमा बन जाती हमारी ।
आज हम माथे नहीं पिटते ।
गैर अगर अपनी संस्कृति अपना लेते ।।

अपनी संस्कृति है सबसे न्यारा, इसी में है उध्दार हमारा ।
कर लो नर अपनी संस्कृति से प्यार, इसी में है तेरा कल्याण ।।
मत भटकते तुम इधर-उधर की संस्कृति में , इस से होगा तेरा उपहास ।
बचाओ निज राष्ट्र की मर्यादा को तुम, अपनी संस्कृति को धन्यवाद करो तुम ।
निज राष्ट्र में हो या परराष्ट्र में अपनी संस्कृति को उर में जिन्दा रखो तुम ।।
कवि विकास कुमार

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

ब्रह्मचर्य

सर्वदा होश की अवस्था हैं ब्रह्मचर्य विषयों से अनासक्त का नाम हैं ब्रह्मचर्य पूर्व संस्कार का पूर्ण रुपेण त्याग हैं ब्रह्मचर्य ब्रह्मचर्य कुछ भी नहीं…

ब्रह्मचर्य

सर्वदा होश की अवस्था हैं ब्रह्मचर्य विषयों से अनासक्त का नाम हैं ब्रह्मचर्य पूर्व संस्कार का पूर्ण रुपेण त्याग हैं ब्रह्मचर्य ब्रह्मचर्य कुछ भी नहीं…

Responses

New Report

Close