वीर क्रांतिकारी की जयन्ती

ॠणी आपके हैं हम सभी,
त्याग, तप, पौरूष की गाथा
भूलेगे ना कभी ।
28 सितम्बर, 1907 का
था वो पावन दिवस
बसंती चोला धारी, वीर क्रांतिकारी,
सेनानी भगतसिंह का पंजाब की ,
पावन धरा पर हुआ अवतरण,
इनके जन्म को हम
भूलेगे ना कभी।
इनकी जयन्ती पर
है इन्हें कोटि-कोटि नमन
जिनकी वीरता की गाथा से
परचित है नीला गगन
अभूतपूर्व साहस थी उनकी
भूलेंगे ना कभी ।
देशभक्ति के भावों के धनी,
अंग्रेजी हुकूमत से ना जिनकी बनी
“नौजवान भारत सभा”
की स्थापना कर, विद्रोह की बिगुल से
अंगेजो की मनसा भेद दी
सोये हुओ में अपनी गतिविधियों से
नवचेतना की बीज सीच दी
उनकी संजीदा कोशिशों को
भूलेगे ना कभी ।
साण्डर्स की हत्या कर
सशस्त्र क्रांति की आगाज़ की
असेम्बली में बम विस्फोट कर
भारतीयों में मर मिटने की
नव भावना की शुरुआत की
उनके अथक प्रयासों को
भूलेगे ना कभी ।
23 मार्च 1931 का
वह काला दिवस,
फाँसी पर चढ़, जिन्दगी
अपने वतन को दान दी
सीख दे गये हमें
मरकर भी करना हिफाज़त
अपने देश की आन की
उनके शौर्य की गाथा
भूलेंगे ना कभी ।

श्रद्धा सुमन अर्पित है वीर भगत सिंह को!

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्रतिभाओं का धनी

???????? ————————- प्रतिभाओं का धनी —————————   सत्य-बोध के मूल-बीज को प्रकृति ने स्वयं निखारा है प्रतिभाओं का धनी आदि से भारत-वर्ष हमारा है  …

“प्रतिभाओं का धनी”

???????? ————————- प्रतिभाओं का धनी ————————— सत्य-बोध के मूल-बीज को प्रकृति ने स्वयं निखारा है प्रतिभाओं का धनी आदि से भारत-वर्ष हमारा है श्वर-व्यञ्जन को…

Responses

  1. बहुत ही भावपूर्ण व लाजवाब रचना
    वास्तव में भगतसिंह जैसे क्रान्तिकारियों की वजह से ही हम सुकून की सांसें ले पा रहे हैं।

  2. सीख दे गये हमें
    मरकर भी करना हिफाज़त
    अपने देश की आन की
    उनके शौर्य की गाथा
    भूलेंगे ना कभी ।

    श्रद्धा सुमन अर्पित है वीर
    शहीद भगत सिंह की जयंती पर देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत ओजस्वी रचना। आम जीवन की भाषा से सुरम्यता आई है। बहुत खूब।

  3. वीर क्रांतिकारी आजादी के दीवाने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को मेरा कोटि-कोटि नमन अक्सर हम भूल जाते हैं जिसको ले आवा में हम सांस ले रहे हैं उसको पाने के लिए हमारे महापुरुषों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया था यह बलिदान ही हमारे लिए वरदान है
    कविता की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम, बहुत ही सुंदर लेखनी

New Report

Close