Rana prtap

वह राणा अपना कहाँ गया ,
जो रण में हुंकारें भरता था।
वह महा प्रतापी कहाँ गया,
जिससे काल युद्ध में डरता था ।
जिसके चेतक को देख – देख ,
मृगराज दंडवत करता था।
वह वीर प्रतापी कहाँ गया ,
जिसके भाले को देख देख ,
खड्ग निज तेज खण्डवत करता था।
वह विकराल वज्र मय कहाँ गया ,
जिससे अकबर समरांगण में डरता था।
Very nice
Thanks
वाह, वीर रस से भारी है कविता
Thanks
वाह बहुत सुंदर रचना
Thanks
सुंदर रचना
बहुत सुन्दर
Nice
Thanks
Thanks all my friends
Nice