Ati haiTeri yad
आती है बहुत ही याद तेरी,
तेरे जाने के बाद तेरी,
कब तक तुम आओगे यहा,
यह खबर नहीं है तेरी,
महफिल है सजी यहां,
बस तुम ही नहीं हो यहा,
घर आ जाओ तुम तो,
रौनके बहार आ जाएंगी यहां,
सज जाएगी महफिल मेरी,
एक तू ही तो हो मंजिल मेरी |
वाह बहुत सुंदर रचना
Thanks
सुन्दर
Thanks
Good
Thanks
Nice
Thanks
Yaad tere aayegi humko bara rulayegi
Thanks sis
Wah