कविता : जिस प्यार पे हमको बड़ा नाज था …

जिस प्यार पे हमको बड़ा नाज था
क्या पता था वो अन्दर से कमजोर है
जिन वादों पे हमको बड़ा नाज था
क्या पता था कि डोर उसकी कमजोर है ||
करूँ किसकी याद ,जो तसल्ली मिले
रात के बाद आती रही भोर है
जिक्रे गम क्यों करें ,कोई कम तो नहीं
थोड़े नैना भी उसके चितचोर हैं
इतना दूर न जाओ कि मिल न सके
प्यार की उमंगें ,हवा में बिना डोर है
वो छिंडकते हैं नमक ,मेरे हर ज़ख्म पर
क्या पता था कि सोंच ,कैद उनकी दीवारों में है
जिस प्यार पे हमको बड़ा नाज था
क्या पता था वो अन्दर से कमजोर है ||

रोशनी हो गई अब ,तीरगी की तरह
पास आकर मिलो ज़िन्दगी की तरह
गम के लम्हे मुझे जो उसने दिये
उनको जीता हूँ मैं ,अब ख़ुशी की तरह
प्यार के वादों का ,उसपे कोई असर ही नहीं
उसकी फितरत है बहती नदी की तरह
बेवफाई का जिस दिन से खेल खेला गया
अपने लोगों में मैं रहा अजनबी की तरह
वक्त के दलदलों ने बदला चलन देखिये
मुहब्बत भी पिघलती बर्फ की तरह
सोंचता हूँ कहाँ दम लेगी ज़िन्दगी
कुछ खटकता है दिल में कमी की तरह
जिस प्यार पे हमको बड़ा नाज था
क्या पता था वो अन्दर से कमजोर है
जिन वादों पे हमको बड़ा नाज था
क्या पता था कि डोर उसकी कमजोर है ||

Related Articles

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

New Report

Close