कोरोना बुरा है
कोरोना बुरा है
पास बुलाये कोई पास जाना बुरा है |
बुलाकर दे दे तुमको कोरोना बुरा है |
पास जाना अगर हाथ न मिलाना मगर
गले मिल गये लग जाये कोरोना बुरा है|
मिलना मिलाना तदबीज़ है करना जरूरी |
लगाया न नकाब सांस समाये करोना बुरा है|
जाना जहाँ तुमको जाओ जरूर मगर |
हाथ हर चीज तुमको लगाना बुरा है |
उम्र मात्र कुछ लम्हो कोरोना वाइरस की |
मर जाएगा वो बिना हाथ धोये खाना बुरा है|
सर्दी जुकाम खांसी बुखार हो भी जाये अगर |
जाकर डॉक्टर से ना इलाज कराना बुरा है |
तुम अकेले नहीं साथ तुम्हारे कई जान है |
बचके रहो मज़ाक कोरोना उड़ाना बुरा है |
वक्त हैं बुरा वतन जतन मगर टल जाएगा |
हम हिन्द आवाम कोरोना ना हराना बुरा है |
श्याम कुँवर भारती (राजभर )
कवि/लेखक /समाजसेवी
बोकारो झारखंड ,मोब 9955509286
Nice
👌👌👌👌
Nice
Hmm