ज्ञान धन वर्षा निरंतर
लेखनी से आपकी
ज्ञान धन वर्षा निरंतर
होती रहे।
पर्व धनतेरस मुबारक
आपके आंगन को महकाती
खुशी आती रहे।
सब रहें खुश
और पायें जिंदगी में खूब धन,
मन रहे उत्साह में
हो हमेशा स्वस्थ तन।
हम जरूरतमंद की
कर पायें थोड़ी सी मदद,
ईश करना इतना सक्षम
शक्ति देना तुम अदद।
पर्व धनतेरस मुबारक
खूब आ जायें खुशी,
सब रहें खुश स्वस्थ जीवन
मत रहे कोई दुःखी।
लेखनी से आपकी
ज्ञान धन वर्षा निरंतर
होती रहे।
पर्व धनतेरस मुबारक
आपके आंगन को महकाती
खुशी आती रहे।
Very nice, धनतेरस की बहुत बहुत बधाई
good
धन तेरस के पावन पर्व पर कवि सतीश जी की लेखनी से निकली हुई बहुत सुन्दर रचना ।” पर्व धनतेरस मुबारक खूब आ जायें खुशी,सब रहेंखुश स्वस्थ जीवन मत रहे कोई दुःखी”। बहुत सुन्दर पंक्तियां ।धनतेरस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
बहुत उत्तम अभिव्यक्ति
good
आप सभी को॥संदीप काला॥की तरफ से ₹दीपावली₹ की हार्दिक शुभकामनाएँ।
अतिसुंदर भाव
सधे हुए शब्दों में आपने अपनी बात रखी है..
हम सबकी यही आशा है कि यह पर्व खुखी तथा सौहार्द लाए
हर किसी के जीवन में समृद्धि लाए और समाज से कलह दूर हो..
Beautiful
NICE
GOOD