आजा-2 मेरे राम दुलारा ।।

कौसल्या का आँख का तारा, दशरथ राम दुलारा ।
कैकयी सुमित्रा का है तु सबसे प्यारा
आजा-2 मेरे राम दुलारा ।।
उर में तेरा भरत का वासा,
संग में रहते लक्ष्मण न्यारा ।
शत्रुघ्न है तेरा सबसे प्यारा ।
आजा-2 मेरे राम दुलारा ।।
हनुमान है तेरा भक्तों में निराला,
और जपत रहत राम-नाम का माला ।।
आजा-2 मेरे राम दुलारा ।।
शक्ति है तेरी सीता मईया ।
भक्ति है तेरी सबरी मईया ।।
आजा-2 मेरे राम दुलारा ।।
प्रेम निश्चल है भक्ततत केवट का ।
मित्र है तेरा भक्त विभीषण ।।
आजा-2 मेरे राम दुलारा ।।
 विकास कुमार

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

केवट

समुंदर पार कर दो ए केवट प्रिय मेरे पार कर दो गंगा प्रिय लक्ष्मण भ्रात है साथ और है जनक दुलारी साथ जाना है चित्रकूट…

Responses

  1. प्लीज हिंदी को शुद्ध रूप में लिखिए, कोई कितना भी कम जानता हो, लेकिन कौशल्या लिखना जरूर जानता होगा, प्लीज

+

New Report

Close