इक झोंके से नहीं बिखरता चिड़ियों का बना बसेरा!

जीवन में नित बढ़ते जाओ देखो नया सवेरा,
इक झोंके से नहीं बिखरता चिड़ियों का बना बसेरा….(१)

मिलती जो बाधाएं हैं नित उनको गले लगाओ,
मिलते जो आक्षेप जगत से उनको सहते जाओ….
नागफनी सी कठिन डगर पर तुमको चलते जाना,
पथरीले रस्ते‌ चलकर मंजिल तक तुमको जाना….

सूरज की किरणों के आगे टिकता नहीं अंधेरा,
इक झोंके से नहीं बिखरता चिड़ियों का बना बसेरा….(२)

जग में एकाकी हो तुम बाकी तो हैं पराये,
अंधेरे में साथ छोड़ते जैसे अपने साये…
दूजों की पीड़ाओं में जग को केवल परिहास दिखा,
बैसाखी पर चलने वालों ने कभी नहीं इतिहास लिखा..

कठिनाई को रौंद इक कदम आगे डालो डेरा,
इक झोंके से नहीं बिखरता चिड़ियों का बना बसेरा….(३)

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

+

New Report

Close