*संघर्ष*

जीवन रण है संघर्ष भरा,
अनगिनत शूल पथ में बिखरे,
मेहनत परिश्रम अथक प्रयास,
कंटक प्रसून बनकर निखरे।
*********************
महामारी काल संघर्ष पूर्ण,
कितने कुलदीपक काल ग्रास बने,
सांसों की डोर पड़ी कमजोर,
आजीविका संसाधन सब छूटे।
**********************
तिनके से उजड़े घर उपवन,
किलकारियों की जगह सन्नाटा पसरा,
नियम पालन बचाव बने संजीवनी,
सामान्य हुई परिस्थितियां जनजीवन सुधरा।
**********************
बाधाएं विकट चाहे कितनी आएं,
विश्वास दीप ना बुझने दें,
संकट में संबल हो प्रगाढ़,
दृढ़ संकल्प अंतस उजास कर दे।
**********************
धैर्य साहस लगन से लक्ष्य भेदना,
सदा सत्यपथ अग्रसर करना,
त्रिलोक स्वामी बनकर सहारा,
नैया भवसागर पार करा देना।

स्वरचित मौलिक रचना
✍️… अमिता गुप्ता
कानपुर,उत्तर प्रदेश

Related Articles

लॉक डाउन २.०

लॉक डाउन २.० चौदह अप्रैल दो हज़ार बीस, माननीय प्रधान मंत्री जी की स्पीच । देश के नाम संबोधन, पहुंचा हर जन तक । कई…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

शिक्षा ग्रहण करो, संत ज्ञानेश्वर भीमराव बनो

शिक्षा ग्रहण करो,संत ज्ञानेश्वर भीमराव बनों —————————————————- यदि मन में अभिलाषा है किसी विशेष कार्य, वस्तु ,लक्ष्य, पद प्रतिष्ठा के लिए और धरातल पर कोई…

Responses

  1. तिनके से उजड़े घर उपवन,
    किलकारियों की जगह सन्नाटा पसरा,
    नियम पालन बचाव बने संजीवनी,
    सामान्य हुई परिस्थितियां जनजीवन सुधरा।

+

New Report

Close