आदत से मजबूर
ऐसा नहीं कि हम
तेरे करतूतों से अनजान हैं
पर शिकायत किससे करें
अपनी आदत से हम लाचार हैं ।
चाहते हैं बदल दे खुद को
जवाब दे हर बेअदली का
परेशा हैं समझा के खुद को
अपना ही अरि बनने को तैयार है ।
जनमो-जन्म तक संग चलने को
संग रह, हर तंज, हंस के सहने को
जीवन ही नहीं, जिन्दगी के बाद भी
साथ देने का वादा बेअंजाम है ।
सुन्दर अभिव्यक्ति
अतिसुंदर भाव
उम्दा अभिव्यक्ति
बहुत ही सुन्दर रचना है
सादर आभार
बेहद सराहनीय रचना