रोड़ी-रेत-सीमेंट का अनुपात

वो मिस्त्री के साथ
काम करने वाला मजदूर,
कहना मानने को है मजबूर,
ईंट लपका दे,
मसाला फेंट दे,
थोड़ा गीला बना,
थोड़ा सख्त बना,
चल टेक लेकर आ,
सरिया मोड़,
टूटी हुई बल्ली को जोड़,
इधर आ उधर छोड़
ये टेड़ा है इसे तोड़।
ईंट की हर मजबूती
जानता है वह
सीमेंट के सैट होने का
वक्त समझता वह,
कभी जुड़ता है
कभी बिखरता है वह।
रोड़ी-रेत-सीमेंट का अनुपात,
जानता है वह,
ठोस बनने से जुड़ी
हर बात जानता है वह,
लेकिन बन नहीं पता
पेट की खातिर हर बात
मानता है वह।
सीमेंट से सने हाथ
पसीने से भीगा तन
कर्मठ सा व्यक्तित्व
कोमल सा मन।
लंच के समय
पानी पी लेता है,
सुबह के आधे पेट नाश्ते से
दिनभर जी लेता है।
मिस्त्री का अस्त्र है वह
इमारत बनाने का शस्त्र है वह।
मेहनत की पहचान है वह
एक कर्मठ इंसान वह।

Related Articles

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

  1. फिर भी लोग पूरे समय मिस्त्री की ही वाह-वाह करते हैं
    मजदूर को एक कठपुतली की तरह इधर-उधर नचाते रहते हैं
    बहुत सुंदर

  2. बहुत सुंदर कविता स्तरीय पर आधारित:-
    हर मिस्त्री भी कभी
    मजदूर रहा होता है
    मेहनत में तपने वाले का
    हाल अच्छा होता है
    मजदूर को अनुभव कम रहता है
    उमर भी कम रहती है
    सिविल यांत्रिकी इसके दम पर
    सदा फूलती फलती है
    इक दौर था इनके अपने
    मकान नहीं होते थे
    मजदूर अनुभव से इक दिन
    मिस्त्री बन जाता है
    उसका अपना घर होता है
    रहने के लिए औरों को जगह देता है
    मिस्त्री की सीढ़ियां चढ़कर
    वो मकान मालिक तक बनता है
    जवानी में कितने मेहनत का फल उसे
    बुढ़ापे में आकर मिलता है

+

New Report

Close