हम मिलें
तोड़ कर हद , ज़माने की ,
हम कहीं दूर , सितारों में मिलें ,
बहा लाए , वहीं , वक़्त फिर से ,
बिछड़ी कश्ती से हम, किनारों पे मिलें ,
हों , रस्म-ए-दुनिया , से रिहा हम-तुम ,
साथ गुलशन में जब , बहारों में खिलें ,
छोड़ जाए , ये ज़िक्र , हीना की खुशबू ,
फूल जब-जब , तेरी किताबों में मिलें ,
तोड़ कर हद , ज़माने की ,
हम कहीं दूर , सितारों में मिलें ।
बहुत खूब
Shukriya
Good
Shukriya
Swagat
Good
Nice
Good
Shukriya
वेलकम
Good
वाह, वाह
अतिसुन्दर