शुभ हो, मुबारक हो नया साल आपको

ऐलान नया हो कोई, उद्घोष नया हो
जज्बे भी नये हों और जोश नया हो
हों राग नये से सभी , तान हो नई
हौसले बुलंद हों, उड़ान हो नई

मिल जाए नयेपन की एक मिसाल आपको
शुभ हो, मुबारक हो नया साल आपको

धरती से मिले धैर्य और अंबर से ऊंचाई
पश्चिम से पूर्व तक दे खुशियां ही दिखाई
उपहार हर जगह से सदा खास ही मिले
उत्तर से भी दक्षिण से भी उल्लास ही मिले

चारों दिशा से कर जाए निहाल आपको
शुभ हो, मुबारक हो नया साल आपको

व्यवहारकुशल हों सदा, गुण के धनी रहें
चेहरे की मुस्कान ये सदा बनी रहे
हर रोज और बड़ा हो ये नाम आपका
दुनिया के दिल पे राज करे काम आपका

किसी चीज का भी न रहे मलाल आपको
शुभ हो, मुबारक हो नया साल आपको

विक्रम कुमार
मनोरा, वैशाली

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्रतिभाओं का धनी

???????? ————————- प्रतिभाओं का धनी —————————   सत्य-बोध के मूल-बीज को प्रकृति ने स्वयं निखारा है प्रतिभाओं का धनी आदि से भारत-वर्ष हमारा है  …

“प्रतिभाओं का धनी”

???????? ————————- प्रतिभाओं का धनी ————————— सत्य-बोध के मूल-बीज को प्रकृति ने स्वयं निखारा है प्रतिभाओं का धनी आदि से भारत-वर्ष हमारा है श्वर-व्यञ्जन को…

Happy Birthday to You Mam

सब की ज़िन्दगी मे कोई ना कोई इंसान ऐसा होता है जो सब से खास, सब से प्यारा होता है। चाहे वो मम्मी या पापा,…

Responses

New Report

Close