ღღ_कभी यूँ भी तो हो
ღღ_कभी यूँ भी तो हो, कि दिल की अमीरी बनी रहे;
फिर चाहे तो ज़िन्दगानी, ग़ुरबत में बसर कर दे!
.
कोई एक शाम फुरसत की, कभी मेरे लिए निकाल;
फिर उस मुलाकात में ही, तू शाम से सहर कर दे!
.
तेरे होठों की मिठास तो, मुझे चख लेने दे एक बार;
फिर बाकी की उम्र सारी, गर चाहे तो ज़हर कर दे!
.
दिन-रात माँगता हूँ, रब से बस तुझको दुआ में मैं;
ऐ-काश कि वो तुझको ही, मेरा हमसफ़र कर दे!
.
सूना लगता है जहाँ सारा, तुझ बिन ऐ-साहिबा;
कभी यूँ भी तो हो, कि तू मेरे ख्वाबों में रंग भर दे!!….#अक्स
.
nice
Behtareen …
वाह बहुत सुंदर
Good