होली स्पेशल पोएट्री:- कब आएंगे श्याम

होली की धूम मची
कान्हा की खातिर राधा सजी
बैठी नैन बिछाकर
होंठों पर रंग लगाकर
श्याम के रंग में रंग जाऊं
बन जाऊं मैं चाँद
पुष्पों के संग खेलकर
कब आएंगे श्याम ?
कब आएंगे श्याम ?
बैठकर बाट निहारूं
चित खोकर गोपाल
हाय ! तेरी बाट निहारूं
रंग दे ऐसे रंग में
जो ना उतरे जीवनपर्यन्त
अब तो आ जा सांवरे
सब्र का होता अंत…

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

कृष्ण दीवानी

तोसे प्रीत लगाई कान्हा रे! जोगन बन आई कान्हा रे। तोसे प्रीत लगाई कान्हा रे। १. लाख विनती कर हारी, राधा तेरी दीवानी, तेरे दरस…

Responses

  1. रंग दे ऐसे रंग में
    जो ना उतरे जीवनपर्यन्त
    अब तो आ जा सांवरे
    सब्र का होता अंत…

    जय राम जी की

  2. राधा और कृष्ण की होली के दर्शन कराते हुए आपके सराहनीय शानदार प्रस्तुति

+

New Report

Close